
सपा के बूथ सम्मेलनों में उमड़ रही कार्यकर्ताओं की भारी भीड़
एटा सदर विधानसभा पर जुगेंद्र सिंह यादव की जोरदार दस्तक
एटा। समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे की रस्साकशी के बीच एटा सदर विधानसभा सीट पर निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव द्वारा सेक्टर व बूथ प्रभारियों के सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें कार्यकर्ताओं की शत प्रतिशत उपस्थिति इस बात का संकेत है कि इस सीट पर जुगेंद्र सिंह यादव पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच अपना दबदबा बनाए हुए हैं। बीते सप्ताह 29 दिसंबर को शहर के जनेश्वर मिश्र मैरिज होम में दस सेक्टरों का बूथ सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें सौ बूथों से कार्यकर्ताओं की शत प्रतिशत उपस्थिति रही। वही आज आसपुर के डी के पब्लिक स्कूल में बीस सेक्टरों का बूथ सम्मेलन आयोजित किया गया इसमें भी सभी दो सौ बूथों से कार्यकर्ताओं की शत प्रतिशत उपस्थिति रही। खास बात यह है कि उनके साथ प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्यों सहित क्षेत्र के विशिष्ट लोगों की एक लंबी फौज है। इससे साफ संकेत है कि निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष जोकि 2017 में एटा सदर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी थे उन्होंने इस सीट पर 5 वर्षों में अपनी लोकप्रियता में काफी इजाफा किया है। यही वजह है कि वह समय-समय पर होने वाले पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में अच्छी खासी भीड़ इकट्ठी कर लेते हैं। अब देखना है कि पार्टी आलाकमान क्या करता है।