डिफेंस कॉरिडोर:सब्सिडी की राशि जमा नहीं तो आवंटन होंगे रद्द – रिपोर्ट शुभम शर्मा

डिफेंस कॉरिडोर:सब्सिडी की राशि जमा नहीं तो आवंटन होंगे रद्द – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – डिफेंस इंडस्ट्रीज कारिडोर के अलीगढ़ नोड में फैक्ट्री स्थापित होने से पहले ही निवेशकों के लिए दिक्कतें खड़ी होने लगी हैं। इनके प्लाटों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने सब्सिडी राशि जल्द जमा करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इसके लिए उद्यमियों को नोटिस जारी किए गए हैं। इसमें कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। दरअसल, सब्सिडी को लेकर विवाद बना हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की डीपीआर में निवेशकों को कारिडोर में निवेश के अनुसार जमीन खरीदने पर 25 फीसद सब्सिडी देने की व्यवस्था थी। इस शर्त के अनुसार भूमि आवंटित की गई। कंपनियों के नाम रजिस्ट्री भी की गई, लेकिन यूपीडा इस शर्त से पीछे हट गया है। इसके चलते उद्यमियों की ओर से दाखिल किए नक्शे भी अटक गए हैं। इस कारिडोर में अब तक 19 कंपनियों को 21 प्लाट आवंटित किए गए हैं। इन सभी को कब्जे भी दिला दिए गए हैं। निवेशकों का कहना है कि शुरुआत में 25 फीसद सब्सिडी के हिसाब से ही योजना बनाई गई। रजिस्ट्री होने के बाद तक सब्सिडी को लेकर कोई पेंच नहीं था, लेकिन अचानक सब्सिडी से यूपीडा पीछे हट गया है और सब्सिडी वाली राशि बकाया बताकर जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इस संबंध में पीएम व सीएम को पत्र लिखे गए हैं। चार जनवरी को सीएम अलीगढ़ आ रहे हैं। उनसे मुलाकात की कोशिश की जाएगी। रक्षामंत्री से भी समय मांगा गया है। वहीं, यूपीडा अधिकारियों का कहना है कि सब्सिडी को लेकर शुरू में भ्रम था, जो कि दूर हो गया है। सब्सिडी नहीं दी जा रही है। शेष राशि निवेशकों को जमा करनी होगी। ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके नोटिस निवेशकों को दिए गए हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks