
फर्स्ट डे-फर्स्ट डोज टीकाकरण में किशोरों ने दिखाया उत्साह – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – कोरोना वायरस व उसके नए वैरियंट से बचाव के लिए जनपद में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण शुरू हो रहा है। सोमवार को फर्स्ट डे फर्स्ट डोज का नारा देते हुए किशोर पूरे उत्साह से टीकाकरण करने केंद्रों पर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग ने 10 केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की है। जिले में जेएन मेडिकल कालेज, जिला मलखान सिंह चिकित्सालय, अर्बन पीएचसी बन्नादेवी, अर्बन पीएचसी मकसूद नगर, अर्बन पीएचसी डोरी नगर नौरंगाबाद, अर्बन पीएचसी घंटर चौक, अर्बन पीएचसी केके जैन में 15 से 18 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण किया गया। वहीं देहात में सीएचसी छर्रा, सीएचसी चंडौस, सीएचसी इगलास, सीएचसी लोधा लोधा में 15 से 18 वर्ष तक के किशोर किशोरियों का टीकाकरण हुआ। टीकाकरण को लेकर किशोरों में काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही विभिन्न स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राएं व अन्य किशोर किशोरी केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए थे। कुछ ने पहले से ही पंजीकृत करा लिया था, वहीं कुछ ने केंद्र पर पहुंचने के बाद रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक किया।