
बाजारों में घट रही सजगता से बढ़ रहा संक्रमण का खतरा – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – कोरोना पाजिटिव के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बाजारों में सजगता घटती जा रही है। कल नुमाइश में वेशुमार भीड़ उमड़ी। दर्शक न तो मास्क लगाए हुए थे, ना प्रशासन दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करा रहा था। दुकानों के काउंटरों भी खरीदारों की भीड़ का रैला था। वहीं सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन था। कोविड हेल्प डेस्क कहीं नजर नहीं आ रही। होटल, रेस्टोरेंट व झूलों को सैनिटाइजर भी नहीं किया जा रहा। नुमाइश के विभिन्न मंचों पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम व गोष्ठियों में भी लापरवाही देखी गई।महानगर के पुराने बाजारों में भीड़ थी। महावीरगंज बर्तन बाजार, कपड़ा बाजार, दाल मंडी, छिपैटी, सब्जी मंडी चौक, ऊपर कोट बाजार, सराफा बाजार, बड़ा बाजार, मदारगेट, सराय हकीम सहित अन्य बाजारों में दुकानों पर लापरवाही थी। बहुत से दुकानदारों ने शारीरिक दूरी के लिए जो इंतजाम किए, खरीदारों के सामने व नाकफी थे। रोडवेज बसों में भीड़ थी। विभिन्न चौराहों में जाम में फंसे आटो व ई रिक्शा चालक भी बिना मास्क लगाए सवारियों को यात्रा कराते हुए देखे गए। दुबे पड़ाव सब्जी मंडी, बारहद्वारी सब्जी मंडी व नौरंगाबाद सब्जी की ढेलों पर भी कोविड गाइड लाइन की अनदेखी थी।