
87 फीसद को पहली तो 47 फीसद ने लगवाई वैक्सीन की दोनों डोज – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – कोरोना मरीजों की तादात में लगातार वृद्धि होती जा रही है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने बचाव की तैयारी में अस्पतालों का अर्लट मोड में डालने के साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ा दी है। नवंबर माह की तुलना में करीब 30 से 35 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है। नवंबर माह में जहां 62 फीसद तो दिसंबर में 87 ने लगवाई पहली डोज। वहीं नवंबर में 22 फीसद तो दिसंबर में 47 फीसद ने लगवाई दोनों डोज। स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन में पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन सरकार के लक्ष्य को पूरा करने में पीछे रह गया। सरकार ने दिसंबर तक शत-प्रतिशत को प्रथम डोज देने का फरमान जारी किया था। मगर जिले करीब 13 फीसद पहली डोज से दूर तो 53 फीसद दूसरी डोज से दूर है। फिर भी प्रदेश में टॉप-10 जिलों अलीगढ़ काबिज रहा। स्वास्थ्य विभाग के ब्लाकवार वैक्सीनेशन रिपोर्ट पर गौर करें तो बिजौली व धनीपुर ब्लॉक पीछे तो लोधा व अरबन आगे हैं।