
बाबा साहब की प्रतिमा तोड़ी, हंगामेे पर पहुंची पुलिस – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – पालीमुकीमपुर क्षेत्र के गांव दूधमां में अज्ञात शरारती तत्वों ने बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा को टूटा देख ग्रामीणों में रोष छा गया और जमकर हंगामा करने लगे। सूचना पाकर एसडीएम-सीओ थाना पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझाते हुए शांत किया। गांव दूधमां स्थित बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा गांव में बने पार्क में लगी हुई है। जिसको गुरुवार की रात किन्ही शरारती तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करते हुए उनका एक हाथ तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने बाबा साहब का हाथ टूटा देख अपना रोष व्यक्त करते हुए जमकर हंगामा करने लगे। सूचना पाकर एसडीएम रवि शंकर सिंह, सीओ शिव प्रसाद सिंह, अतरौली कोतवाल प्रदीप कुमार व एसओ पालीमुकीमपुर रामवकील मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को काफी प्रयासों के बाद शांत किया। वही सूचना पाकर बसपा के कोर्डिनेटर अशोक सिंह, जिला प्रभारी हरजीत सिंह, नगर अध्यक्ष मुजस्लिम गाजी आदि मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने क्षतिग्रस्त बाबा साहब की प्रतिमा को देख रोष व्यक्त किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीएम व सीओ से बार्ता की।