
सड़कों को गंदा करने वाले अब एलईडी स्क्रीन पर – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – शहर का साफ-स्वच्छ रखने के नित नए प्रयोग हो रहे हैं। इन्हीं एक प्रयोग जगह-जगह लगे हाईटेक कैमरों की मदद से किया जा रहा है। ये कैमरे ट्रैफिक और कानून व्यवस्था के साथ सफाई व्यवस्था की निगरानी भी करेंगे। सड़कों पर कूड़ा फेंकने वाले इन कैमरों में कैद हो जाएंगे, फिर इनके चेहरे सेवाभवन में संचालित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आइसीसीसी) में एलईडी स्क्रीन पर नजर आएंगे। इन लोगों की पहचान होने के बाद जुर्माना वसूला जाएगा। यही नहीं, नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इन पर कोई भी व्यक्ति सफाई व्यवस्था संबंधित शिकायत कर सकता है। नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। नगर निगम संबंधित समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए सेवाभवन में संचालित आइसीसीसी से सड़कों की निगरानी रखने के साथ-साथ वाट्सएप के माध्यम से मिली शिकायतों पर एक्शन लिया जाएगा। इसके लिए वाट्सएप नंबर 9105053499 व टोल फ्री नंबर 18002747047 जारी किया गया है। इन नंबरों पर कोई भी व्यक्ति साफ-सफाई संबंधी शिकायत कर सकता है। एटूजेड कंपनी के कर्मचारी और स्वच्छता निरीक्षकों की जिम्मेदारी निर्धारित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि डलावघरों (कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट) को हाईटेक कैमरों के दायरे में लाने पर काम शुरू हो गया है। जहां ये कैमरे लगे हैं, वहां से 500 मीटर दायरे में सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों पर नजर रखी जा सकेगी। आठ टीमें गठित कर दी गई हैं। आइसीसीसी से संचालित इन कैमरों की मदद से नगर निगम की टीमें उन लोगों पर नजर रखेंगी, जो डलावघरों से कूड़ा उठने के बाद पुन: कूड़ा फेंक देते हैं। दुकानों पर कूड़ेदान न रखने वालों व नाले-नालियों में कूड़ा फेंकने पर भी जुर्माना वसूला जाएगा। इन पर सफाई कर्मचारी भी नजर रखेंगे। उन्होंने बताया कि रेलवे रोड, दुबे का पड़ाव कपड़ा बाजार, जयगंज बाजार, ऊपर कोट बाजार, जीटी रोड, दोदपुर बाजार, रामघाट रोड, मेडिकल रोड पर आठ आटो टिपर वाहन लगा दिए गए हैं। ये वाहन रात की शिफ्ट में बाजारों से कूड़ा उठाएंगे। आधुनिक कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन की स्थापना के प्रसाय चल रहे हैं। जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा।