
एटा ~ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद एटा द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण को दी गयी भावभीनी विदाई❗ आज दिनांक- 31.12.2021 को पुलिस विभाग में निरन्तर सेवा प्रदान करते हुये अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर दिनांक- 31.12.2021 को सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस विभाग के कर्मचारीगण से उनका परिचय प्राप्त करते हुये, कर्मियों से सेवाकाल के अनुभव के विषय में जानकारी की गयी। विदाई समारोह में शाॅल व माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर पुलिसकर्मियों को विदाई दी गई तथा उनके सुखद एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की गयी। समारोह के अन्त में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों से भविष्य में किसी भी समस्या, शिकायत अथवा सहायता के लिए निःसंकोच होकर अपनी बात रखने के लिए बताया गया।

सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण का विवरण निम्नवत् है-_
1- उपनिरीक्षक नापु श्री रनवीर सिंह पुत्र स्व० सज्जन सिंह, स्थायी निवासी ग्राम व पो0 असरोई, थाना इगलास, जनपद अलीगढ।
2- उपनिरीक्षक नापु श्री राम कुमार पुत्र स्व० रामचन्द्र सिंह, स्थायी निवासी मोहल्ला गणेशपुर पो0 गणेशपुर, थाना गंगनहर (रूडकी) जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड
3- उपनिरीक्षक नापु श्री प्रभू दयाल पुत्र स्व0 ननुऑ, स्थायी निवासी ग्राम मघेरा, पो0 जैत, थाना वृन्दावन, जनपद मथुरा।
4- उपनिरीक्षक नापु श्री राजबहादुर सिंह पुत्र स्व० बाबूराम, स्थायी निवासी ग्राम भाऊपुर, पो० व थाना सैफई, जनपद इटावा।
5- उपनिरीक्षक नापु श्री वीरेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 ग्राम नन्दूगढी, शिवनारायण, स्थायी निवासी ग्राम नन्दूगढी, पो० भरतिया, थाना बल्देव, जनपद मथुरा ।
6- उपनिरीक्षक नापु श्री रामनिवास पुत्र स्व० लालाराम, स्थायी निवासी ग्राम व पो० हरनौल, थाना सुरीर, जनपद मथुरा।
7- आरक्षी नापु श्री यशेन्द्र प्रताप सिंह चौहान पुत्र स्व० सुन्दर सिंह चौहान, स्थायी निवासी ग्राम नगरिया, पोस्ट टिण्डौली, थाना दन्नाहार, जनपद मैनपुरी।
8- आरक्षी नापु श्री राजवीर शर्मा पुत्र स्व० मोहन लाल, स्थायी निवासी ग्राम व पो० कारब, थाना महावन, जनपद मथुरा।
9- फालवर (चतुर्थ श्रेणी कर्मी) श्री राकेश सिंह पुत्र स्व0 अतरसिंह, स्थायी निवासी ग्राम गोविन्दपुर, पो0 मौजेपुर, थाना भौगांव, जनपद मैनपुरी।