
एटा – थाना राजा का रामपुर पुलिस को मिली सफलता, राजा का रामपुर पुलिस पुलिस द्वारा पांच अभियुक्त जुआ खेलते हुए गिरफ्तार, 2670 रुपये व ताश पत्ता बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद एटा श्री उदय शंकर सिंह व क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री राजकुमार सिंह के निर्देशन में थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है । घटनाक्रमानुसार दिनांक 30.12.2021 समय 23.25 बजे थाना राजा का रामपुर पुलिस द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर 05 अभियुक्तों को 2670 रुपये, व ताश पत्ता सहित गिरफ्तार गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0स0108/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-
- सुधीर पुत्र राज्यपाल निवासी मो0 गढी बैशयान कस्बा राजा का रामपुर
- राजीव कुमार पुत्र भगवानदास निवासी मो0 गढी बैशयान कस्बा राजा का रामपुर
- सर्वेश पुत्र श्री कृष्ण निवासी मो0 गढी बैशयान कस्बा राजा का रामपुर
- सुनील पुत्र मोहनलाल निवासी मो0 गढी बैशयान कस्बा राजा का रामपुर
- भागीरथ पुत्र श्यामलाल निवासी मो0 गढी बैशयान कस्बा राजा का रामपुर जनपद एटा।
बरामदगी –
- 2670 रुपये, 52 ताश पत्ता।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- उ0नि0 श्री अनिल कुमार शर्मा
2.का0 सतीश कुमार
3.का0 संदीप
4.का0 शुगम शाक्य
5.का0 चालक सनी महरौल