
एटा ~ थाना अवागढ, पुलिस को मिली सफलता, एक अभियुक्त 20 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार, शराब बनाने के उपकरण व भारी मात्रा में लहन बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री धंनजय सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर के नेतृत्व में थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 20 ली अवैध कच्ची शराब, 200 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के तहत अवागढ पुलिस द्वारा एक अभियुक्त सुनीय यादव पुत्र रहीशपाल यादव निवासी ग्राम खेडा थाना अवागढ जिला एटा को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण मय लहन सहित मुखबिर की सूचना पर जंगल खेत झोपडी ग्राम गनेशपुर थाना अवागढ एटा से दिनांक 30.12.2021 को समय करींब 19.40 बजे गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर 200 लीटर लहन नष्ट किया गया | गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.स.279/21 धारा 60, 60(2) EX ACT पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-
- सुनील यादव पुत्र रहीशपाल यादव निवासी ग्राम खेडा थाना अवागढ, जिला एटा ।
बरामदगी-
- 20 ली0 अवैध कच्ची शराब, 200 लीटर लहन व व शराब बनाने के उपकरण
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल –
- व.उ.नि. श्री धर्मवीर सिंह
- उ0नि0 श्री भवानी शंकर शर्मा
- का. गौरव कुमार
- का. जितेन्दर कुमार