
कोविड बंदिशों के साये में नव वर्ष का जश्न – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – कोविड के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के चलते शासन द्वारा लगाए गए रात्रिकालीन कर्फ्यू का असर आज होने वाले नव वर्ष के स्वागत के जश्न पर भी पड़ेगा। होटल और रेस्टोरेंट में कोई भी स्पेशल पार्टी नहीं रखी गई है। अस्थाई बार लाइसेंस भी नहीं लिए गए हैं। पूर्व में जो बुकिंग देर रात तक के कार्यक्रमों को लेकर हुईं थीं। वह भी रात 11 बजे तक की बंदिशों के चलते रद्द हो गई हैं। शहर के सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों/क्लबों की ओर से भी इस बार एहतियात बरता जा रहा है। लोग भीड़ भाड़ भरी पार्टी करने के बजाए अपने अपार्टमेंट, कालोनी पार्क तक ही कार्यक्रमों को सीमित रख रहे हैं। जबकि विगत वर्षों में नये साल का जश्न जिले में दो दिन (31 दिसंबर की रात और एक जनवरी) को धूमधाम से मनाया जाता रहा है। मगर, इस बार इस जश्न पर कोविड का साया है।नये साल के जश्न को लेकर आबकारी विभाग, पुलिस महकमा और प्रशासन सख्त है। जिला प्रशासन की ओर से क्षेत्रीय मजिस्ट्रेटों को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। देहात क्षेत्रों में एसडीएम इस जिम्मेदारी को निभाएंगे। रात्रि कर्फ्यू में कोई भी कार्यक्रम न हों, यह सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस की टीमें जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाएंगी। खास तौर पर होटल और रेस्टोरेंट पर सख्त निगाह रहेगी। शहर के सभी चौराहों और मुख्य मार्गों पर भी चेकिंग रहेगी, जिससे की कोई भी नशेबाजी कर उत्पात न मचा सके और देर रात को कहीं जश्न न हो। वहीं, आबकारी विभाग की टीम तय समय पर शराब-बीयर की दुकान, बार आदि को बंद कराने का काम करेगी।