सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा प्रतियोगिता में मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

एटा।जलेसर – बीआरसी जलेसर पर आयोजित सम्मान समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया 25 अक्टूबर से 23 नवंबर 2021 सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष में प्रत्येक ब्लाक स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। जिसके तीन चरण थे प्रथम चरण में लेखन, स्लोगन, कविता द्वितीय चरण में कार्टून,चित्रकला तृतीय चरण में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसके परिणाम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बछैपुरा से दीपका, अंचल व आकांक्षा ने तीन चरणों में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं कंपोजिट विद्यालय बेरनी से शिवम, अनीता एवं चंद्र प्रकाश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व शिवकुमार तृतीय स्थान पर रहे। मेधावी छात्र-छात्राओं को परिवहन विभाग की ओर से प्रथम स्थान पाने वाले को ₹900 द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹700 तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹500 खातों में हस्तांतरित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी जलेसर अनिल कुमार द्वारा की गई व संचालन राकेश कुशवाहा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कंपोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापक विमलेश कुमारी ,प्रमोद कुमार, उमेश चंद्र, राजेश कुमार अमित,हरी बाबू, राकेश कुमार,ममता यादव, बृजेश कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।