
दहेज हत्या आरोपित को गिरफ्तार कर भेजा जेल – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – इगलास कोतवाली पुलिस ने बुधवार को गांव श्यामगढ़ी हुई विवाहिता की हत्या के मामले में आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाल रिपुदमन सिंह ने बताया कि गांव श्यामगढ़ी में विवाहिता रेनू की मौत के मामले में आरोपित पति रवेंद्र उर्फ रिंकू को पुलिस टीम ने मांट तिराहे से गिरफ्तार किया था। आरोपित को जेल भेजा गया है। विदित रहे कि गांव बेलौठ निवासी सियाराम ने बेटी रेनू की शादी गोरई चौकी क्षेत्र के गांव श्यामगढ़ी निवासी रविंद्र उर्फ रिंकू पुत्र राजपाल सिंह के साथ की थी। शादी के कुछ समय बाद ही दहेज में एक कार की मांग के लिए रेनू का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। परेशान होकर विवाहिता ने बुधवार को खुदखुशी कर ली थी। मृतक के पिता की तहरीर पर पति रविंद्र उर्फ रिंकू, सास अंगूरी देवी, देवर राहुल व ननद ममता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।