
ईवीएम व वीवीपैट का दिया गया प्रशिक्षण – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। गुरुवार को कलक्ट्रेट में कार्मिकों को ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। कुल 230 कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मास्टर ट्रेनर के रूप में डीपीआरओ धनंजय जायसवाल व अनुदेशक शाहबुद्दीन ने प्रशिक्षण दिया। कलक्ट्रेट में आयोजित प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि जिले की कुल सात विधानसभा क्षेत्रों में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में कार्मिकों को ईवीएम, वीवीपैट के संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम सिटी राकेश पटेल ने बताया कि ईवीएम, वीवीपैट मशीनों के माध्यम से मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए जिला, तहसील व ब्लाक स्तरीय अफसरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान के दौरान वीवीपैट के दौरान अगर कोई दिक्कत आती है तो उसे कैसे निपटा जाना है। मतदान के बाद सभी वीवीपैट की बैटरी निकालकर अलग की जाएगी। उन्होंने बताया कि माकपोल कराने के बाद कंट्रोल यूनिट को साफ कर दें। वीवीपैट के ड्राप बाक्स में गिरी माकपाल की पर्ची को निकाल कर उसके पीछे मुहर लगाकर इसे काले लिफाफे में रखकर सील करेंगे। इसे फिर प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर पिक पेपर से सील करेंगे। मास्टर ट्रेनर ने ईवीएम, वीवीपैट के संपर्क पर चर्चा करते हुए बताया कि बैलेट यूनिट को वीवीपैट व वीवीपैट को कंट्रोल यूनिट से कनेक्ट किया जाएगा। मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं व उनके समाधान पर भी चर्चा की गई। दोनों मशीनों को सील करने की प्रक्रिया के बारे में भी समझाया गया। सभी कार्मिकों को पदों के हिसाब से अलग-अलग जिम्मेदारी समझाई गई। अभी से प्रशिक्षण शुरू होने से सभी को समय से प्रशिक्षित किया जा सकेगा। इससे हड़बड़ी के हालात पैदा नहीं होंगे, क्योंकि अभी भी समय है।