
उ.प्र. जर्नलिस्ट्स एसो. द्वारा पत्रकारों को किया सम्मानित, वरिष्ठ पत्रकारों को पैंशन दिये जाने की मांग!
उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ( उपजा) के तत्वावधान में नगर पालिका सोरों के प्रांगण में संगोष्ठी के दौरान पत्रकारों ने संवेत स्वर में कहा कि पत्रकारों की सभ्य समाज, कार्य पालिका, व्यवस्था पिका, न्याय पालिका के लिए अहम भूमिका है इसलिए प्रदेश सरकार को उनके महत्व को समझते हुए 60 वर्ष के बाद उनके लिए, पैंशन, मुफ्त चिकित्सा, आवासीय व्यवस्था करने की अहम जरूरत है, इस कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया, तहसील दार अजय यादव, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी, परिवहन निगम संजीव कुमार यादव, नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट्स आफ इंडिया के उपाध्यक्ष कमल कांत उपमन्यु, प्रदेश महामंत्री अशोक अग्निहोत्री, उपकुलपति सन राइज वि. वि. के अनूप प्रधान प्रधान, वरिष्ठ पत्रकार एवं उपजा के जिला इकाई के संरक्षक क्रमशः श्रीकृष्ण शरद्, डॉ विनय शौनक, आदि ने भी संबोधित किया डॉ विनय शौनक ने कहा कि सैनिकों का त्याग सबसे बड़ा त्याग है लेकिन उनसे भी बड़ा त्याग पत्रकारों का है जो उनकी सेवा करता है जो सब सेवा करते हैं, लेकिन वह सदैव ही आ भावों और उपेक्षा का सामना करता है!
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दिल्ली टाइम्स न्यूज़ के डॉ विनय शौनक, शाह टाइम्स के नूरुल इस्लाम, साधना न्यूज़ के स्टेट हैड ब्रजेश मिश्रा,दैनिक जागरण के संजय धूपड, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के फहीम अख्तर , अंकुश भारद्वाज, रमाशंकर तिवारी, अश्विनी मेहरे, आदि पत्रकारों को सम्मानित किया गया!
इस कार्यक्रम में उपजा के जिलाध्यक्ष मनोज पाराशर, प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य विक्रम पाण्डेय, अमित तिवारी, सहित सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई, कार्य क्रम का संचालन डॉ राधाकृष्ण दीक्षित द्वारा किया गया!