
अतरौली के बाद गोंडा की पंचायतों में 17 लाख का घपला – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – मनरेगा में घपले-घोटाले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अतरौली के बाद अब गोंडा ब्लाक में भी बड़ी अनियमितताओं का पर्दाफाश हुआ है। यहां की 13 पंचायतों में 17.60 लाख का घपला मिला है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में हुए कामों के सोशल आडिट में इसकी पुष्टि हुई है। अब संबंधित पंचायतों से रिकवरी कराने की तैयारी हो रही है। मनरेगा सरकार का सबसे बड़ा कल्याणकारी कार्यक्रम है। इसके तहत ग्रामीण परिवारों को एक साल में कम से कम सौ दिन का रोजगार दिया जाता है, लेकिन अब मनरेगा में आए दिन अनियमितताएं सामने आ रही हैं। अतरौली के बाद अब अब गोंडा ब्लाक में भी वित्तीय वर्ष 2020-21 के सोशल आडिट में बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है। आडिट टीम ने पिछले तीन महीनों में यहां की कुल 65 पंचायतों में जांच पड़ताल की। इसमें कुल 13 पंचायतों में अनियमितताएं मिली हैं। इन पंचायतों में कुल 17.60 लाख की वित्तीय अनियमितताएं मिली हैं। वहीं ब्लाक स्तर पर पंचायतों में जांच करने वाली सभी आडिट टीमों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता डीडीओ भरत कुमार मिश्र ने की। इसमें बीडीओ विनय कुमार शर्मा, जिला सोशल कार्डिनेटर अरविंद कुमार समेत अन्य शामिल हुए। बैठक में तय हुआ कि आडिट में मिली खामियों को अब संबंधित पंचायतों की खुली बैठन में रखा गया है। इसके लोगों के बयान लिए जाएंगे। इसके बाद संबंधित पंचायत से रिकवरी होगी।