
संदीप हत्याकांड : तीन से अधिक कार पुलिस की रडार पर, राज्य से बाहर भेजी टीम – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – संदीप हत्याकांड की वजह और आरोपितों के नाम सामने आने के बाद पुलिस का पूरा फोकस अब गिरफ्तारी पर है। इसके लिए पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी खंगाले। इनमें स्पष्ट हुआ है कि घटना में कुल आठ से अधिक आरोपित शामिल हैं। तीन से अधिक कार पुलिस के रडार पर आ गईं हैं, जिनका आरोपितों ने भागने में इस्तेमाल किया। इसमें एक कार जिले के एक सफेदपोश के रिश्तेदार की बताई जा रही है। संभावना ये भी है कि कार गैराज में आई हो और उसका गलत इस्तेमाल किया गया हो। एक अन्य कार का भी इसी तरह गलत इस्तेमाल किए जाने की संभावना है। आरोपितों की तलाश में टीम राज्य से बाहर भेजी गई है।इस घटना में मुख्य आरोपितों ने अधिकतर वाट्सएप काल का प्रयोग किया। घटना के बाद अपना मोबाइल भी छोड़कर चले गए। वाट्सएप की काल डिटेल मिलना मुश्किल है। ऐसे में पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपितों के पीछे लग गई है।