
आशा कर्मियों को मिलेंगे जल्द स्मार्ट फोन – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – स्मार्ट फोन को लेकर आशाकर्मियों का इंतजार खत्म हुआ। सरकार की ओर से 31 दिसंबर को आशा कर्मियों को राज्य स्तर स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे। लखनऊ में मुख्य आयोजन सुबह 10:30 से 11.30 बजे तक होगा। सीएमओ ने बताया कि कार्यक्रम का लाइव प्रसारण इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से किया जाएगा। जनपद स्तर पर 1054 (ग्रामीण क्षेत्रों की 880 व शहरी क्षेत्र की 174) आशा कर्मियों को ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम में सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा डीएम के माध्यम से स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे। स्मार्टं फोन के माध्यम से डिजिटल मिशन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा। और समस्त कार्य स्मार्ट फोन के माध्यम से आनलाइन हो पाएंगे। आशा कर्मियों को रिपोर्ट देने के लिए बार-बार सीएचसी व मुख्यालय पर नहीं आना पड़ेगा। कार्य में पारदर्शिता आएगी। सीएमओ ने अधीस्थ अधिकारियों के साथ बैठक में आशा कर्मियों के पारिश्रमिक का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।