
एटा – थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा ग्राम नगला मदी में अवैध कच्ची शराब से मानव जीवन को होने वाले दुष्प्रभावों एवं जनहानि के संबंध में जनता को जागरूक करने हेतु आयोजित की पुलिस की चौपाल। आज दिनांक 30.12.2021 को जनता के व्यक्तियों एवं सोशल मीडिया द्वारा सूचना मिली की चौकी मरथरा क्षेत्र में स्थित गांव नगला मदी में कुछ लोग अवैध कच्ची शराब उतारने का कार्य करते हैं। इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर श्री कालू सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक को साथ लेकर गांव में मीटिंग की गई तथा गांव वासियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं उपस्थित सभी गांव वासियों से भविष्य में इस अवैध धंधे से तौबा करने के लिए शपथ भी दिलाई गई तथा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए उपस्थित लोगों को मास्क वितरण भी किया गया।