सन्दीप गुप्ता के हत्यारों को बीच चौराहे पर फांसी की मांग करता है-विहिप

एटा,दिसंबर।विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के तत्वाधान मे एक बैठक का आयोजन कैम्प कार्यालय शान्ती नगर मे किया गया।बैठक की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के विभागाध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने की।बैठक मे दिनांक 27-12-21को अलीगढ़ मे अलीगंज के समाज सेवी व सीमेंट ब्यापारी सन्दीप गुप्ता की हत्या को लेकर रोष प्रकट किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री चौहान ने कहाँ कि सन्दीप गुप्ता की हत्या बहुत ही निन्दनीय है तथा इनके हत्यारो को बीच चौराहे पर फांसी दी जानी चाहिए।इन हत्यारो ने ऐसे आदमी की हत्या की जो कि गरीबों का मसीहा था।जव कि हत्यारे यह भूल गये कि उ.प्र.मे तेज तर्रार तेजस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी की सरकार चल रही है जिसमे अच्छे गुंडे जान बचाते घूम रहे है।
श्री चौहान ने कहाँ कि मै माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग करता हूँ ऐसे समाज सेवी के हत्यारों को बीच चौराहे पर फांसी दी जाये ताकि दुवारा इस तरह की पुनरावृत्ति किसी और के साथ भी न हो।
बैठक मे,हरीश प्रताप सिंह, प्रभात कुलश्रेष्ठ,विजय गुप्ता, निशा चौहान, पवन कुमार, नवीन कुमार अवनींद्र कुलश्रेष्ठ, आदि उपस्थित थे।