
ब्रह्म समाज एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अरुण दीक्षित जी के निर्देश पर बरेली जोन के समस्त पदाधिकारियों की एक बैठक जॉन अध्यक्ष माननीय श्री विनय शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें समिति द्वारा 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार प्रसार करने का निर्णय का स्वागत किया गया तथा बरेली जोन के जनपद शाहजहांपुर के अंतर्गत कस्बा जलालाबाद में स्थित भगवान परशुराम की जन्मस्थली पर भाजपा नेतृत्व के प्रस्तावित कार्यक्रम एवं वहीं से राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अरुण दीक्षित जी के नेतृत्व में भाजपा के पक्ष में प्रस्तावित भगवान परशुराम संदेश यात्रा की तैयारियों पर विचार किया गया और मंथन किया गया कि 132 जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र जहां से भाजपा कभी भी नहीं जीत पाई है इस पर किस प्रकार 2022 में भाजपा प्रत्याशी को जिताया जा सके? बैठक में बरेली जोन अध्यक्ष एवं मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष व सभी जनपदों के जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.