
आनलाइन कंपनी का कर्मचारी सड़क हादसे का शिकार,अस्पताल में मौत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – छर्रा क्षेत्र के ग्राम नगला गुमानी निवासी बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक एक आनलाइन शापिंग में फील्ड़ वर्कर की नौकरी करता था। अतरौली से गांव लौटते समय छर्रा रोड़ पर हादसा हो गया। स्वजन बेहद ही गमगीन माहौल में गांव में शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। वहीं स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।छर्रा क्षेत्र के ग्राम नगला गुमानी धीरज कुमार 27 पुत्र रामनिवास एमाजोन कंपनी में फील्ड़ मार्केटिंग का काम करता था। गांव से रोजाना वह अपनी बाइक द्वारा अतरौली जाता था।कल देर शाम वह अपना काम निपटा कर बाइक द्वारा गांव लौट रहा था। रास्ते में अतरौली-छर्रा रोड़ स्थित ग्राम औरेनी के निकट किसी अज्ञात वाहन ने युवक की बाइक में भीषण रूप से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने सड़क पर युवक को तड़पते हुए देख कर एंबुलेंस को फोन किया। कुछ देर बाद एंबुलेंस द्वारा घायल युवक को उपचार हेतु अतरौली सीएसची पहुंचाया। जहां से डाक्टर ने गंभीरावस्था के चलते उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया। जहां पर देर रात युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर युवक के स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए। स्वजन युवक को शव को लेकर गांव आ गए। बुधवार को स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.