
रीयल एस्टेट कारोबारी ने खुद को मारी गोली, हालात नाजुक – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – क्वार्सी क्षेत्र के जीवनगढ़ में रीयल स्टेट कारोबारी ने खुद को गोली मार ली। वारदात के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजन कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे है। गंभीर हालात में कारोबारी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। असलाह कहां से आया कौन लेकर आया। पुलिस हर पहलु पर जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार जीवनगढ़ निवासी अफसार आबिद पुत्र स्व.आबिद हुसैन रीयल स्टेट कारोबारी हैं। बेटा किसी काम से दोदपुर गया था। पत्नी व दो बेटी दूसरे कमरे में थीं। तभी अफसार ने खुद के गोली मार ली। गोली सीने में जा लगी। खून से लथपथ अफसार जमीन पर जा गिरा। गोली की आवाज सुनकर व आस पड़ोस के लोग भी आ गए। आनन-फानन में परिजनों ने अफसार को गंभीर हालात में मेडिकल कालेज ले जाकर भर्ती करा दिया है। सूचना मिलते ही इलाके की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो कोई संतोष जनक जबाव नहीं मिल सका। चर्चा है कि गोली गृहक्लेश के चलते मारी गई है।