
अमित शाह के आगमन पर किसानों की समस्याओं का ज्ञापन सौंपेगा, भाकियू(स्वराज) – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के जिलाध्यक्ष हरियाणा प्रदेश प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रस्तावित कल 30 दिसंबर को गृहमंत्री अमित शाह जी के अलीगढ़ आगमन पर किसानों की समस्याओं को लेकर किसानों के साथ लेकर उनके आगमन पर कार्यक्रम स्थल प्रस्तावित ताला नगरी पर पहुंचकर ज्ञापन देकर अवगत कराएंगे जनपद के किसानों पदाधिकारियों व कार्यकर्ता सभी सांकरा पर एकत्रित होंगे वहां से अपने वाहनों टैकटरो मोटरसाइकिलों से तालानगरी पर पहुंचकर ज्ञापन दिया जाना सुनिश्चित किया गया है।