
एटा
कोतबाली नगर के अंतर्गत रेलवे रोड पर स्थित अवैध बिल्डिंग पर चलाया गया बुलडोजर एएसडीएम अलंकार अग्निहोत्री के दिशा निर्देश पर नगरपालिका दो बलडोजर लेकर पहुचा नगर पालिका के कर्मचारियों ने अवैध बिल्डिंग पर चलाया बुलडोजर दुकानों को आगे बढ़ाकर बनाने और अतिक्रमण लगाने पर लोगो ने शिकायत की दुकानों के आगे लगे अतिक्रमण से लोगो को आने जाने में होती थी परेशानी प्रशासन ने पहले कई बार दिया था बिल्डिंग मालिकों को नोटिस मौके पर उपस्थित रहे नगर पालिका ईओ दीप वार्ष्णेय, कोतवाली नगर इस्पेक्टर,
एन०के० सिंह,वचान सिंह शाक्य, एवं पीएसी बल भारी मात्रा मे पुलिस बल रहा मौजूद