रेस्ट हाउस मैहर का गेट खोल गया, अब सड़को पर वाहन नही खड़े होंगे, अगर वाहन खड़े होते पायेगये तो उस वाहन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

मैहर। मैहर की अतिक्रमण के साथ आज पार्किंग की व्यवस्था को लेकर आज मैहर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा , तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह एवम एसडीओपी हिमाली सोनी,थाना प्रभारी विद्याधर पांडेय, नगर पालिका सीएमओ जितेंद्र सिंह परिहार सहित नगर पालिका कर्मचारी व पुलिस टीम के साथ रेस्ट हाउस की गेट को खोलने पहुचे मिली जानकारी अनुसार घंटाघर के पास काफी समय पहले गेट को बन्द कर दिया गया था जहाँ काफी स्थान खाली पड़ा था लेकिन घंटाघर से जेल तिराहे तक कि सड़क निर्माण के कारण काफी समस्या होने लगी जिससे सड़को पर दो पहिया वाहन के साथ बड़े वाहन भी खड़ी होने लगी थी जिसमे आम लोगो को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा था जिसको देखते हुए अधिकारियों ने रेस्ट हाउस की गेट को खल दिया गया और खाली पड़ी जमीन को जेसीबी के माध्यम से साफ किया गया जिससे मार्केट में सड़कों किनारे खड़ी होने वाली वाहनो को रेस्ट हाउस में खड़ी करने से घंटाघर की यातायात व्यवस्था को सुधार में बड़ी अहम भूमिका नजर आएगा।