
आर्यन वअवनि को है परिजनों की तलाश – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – चाइल्ड लाइन को थाना बन्ना देवी से 12 दिसम्बर को मिले बालकों के परिजनों का अभी तक पता नहीं चल पा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बन्ना देवी अंतर्गत सूतमिल चौराहे के पास एक 8 वर्षीय बालिका अवनि व 6 वर्षीय बालक आर्यन लावारिस अवस्था में घूमते हुए मिले थे।आर्यन लाल जैकेट, नीली जीन्स व् जूते पहने हुआ था वहीँ अवनि सफ़ेद फूलदार शरारा, लाल जैकेट व् पैरों में बैली पहने हुई थी।दोनों अपने विषय में ज्यादा कुछ बताने में असमर्थ हैं। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में परिजनों को खोजने के काफी प्रयास किये गए परन्तु कोई पता नहीं चल सका। चाइल्ड लाइन को उक्त दोनों बालक प्राप्त होने के उपरांत दोनों के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त की तो पता चला है कि बच्चों के पिता का नाम मनोज सागर व् माँ का नाम किरन सागर है।इनके एक छोटे भाई का नाम विराट है | पिता एसी मैकेनिक का काम करते हैं।बालक अपना पता कोंडली बता रहे है व् जेपी स्कूल में पढ़ना बता रहे हैं।चाइल्डलाइन की टीम ने बालकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहाँ समिति ने बालकों के विषय में सभी माध्यमों से पता लगाने हेतु निर्देशित किया है | चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि बालकों के विषय में अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9837067681 पर प्राप्त की जा सकती है।