
प्रत्येक विधानसभा में बनेंगे 05-05 महिला बूथ – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – भारत निर्वाचन आयोग इस बार प्रत्येक विधानसभा में महिला सह आदर्श बूथ बनाने पर विचार कर रहा है। इस सम्बंध में भारत निर्वाचन आयोग ने आवश्यक दिशा निर्देश भी निर्गत किये हैं। महिला बूथ को पिंक बूथ के नाम से भी जाना जाता है। इन बूथों पर प्रिसाइडिंग ऑफिसर के अलावा पी-1, पी-2 एवं पी-3 सहित सुरक्षा अधिकारी भी महिलाओं को ही तैनात किया जाएगा।जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि इस विषय पर पुलिस क्षेत्राधिकारी से मंथन कर लें, कि सम्बंधित विधान सभा में कहाँ कहाँ पिंक बूथ बनाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा में 05-05 महिला बूथ बनाए जाने हैं।विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में निर्वाचन आयोग ने महिला सशक्तिकरण को लेकर बड़ा कदम उठाया है। आपका आज किया हुआ मतदान भविष्य में राष्ट्र की दशा और दिशा निर्धारित करता है।