
सीमेंट व्यवसाई हत्याकांड में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – सिविल लाइन क्षेत्र के गांधी आई तिराहे पर व्यस्त बाजार में सोमवार रात्रि हुए सीमेंट व्यवसाई संदीप गुप्ता हत्याकांड में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। सर्विलांस टीम सहित पुलिस की 5 टीमें हत्या के कारण और हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारी और टीमें घटना के खुलासे के लिए घटना स्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करने के साथ विभिन्न बिंदुओं पर गंभीरता से जांच करने में जुटे हुए हैं। पुलिस अधिकारी शीघ्र घटना का खुलासा करने की बात कर रहे हैं। मंगलवार प्रातः पोस्ट मार्टम में देरी होने पर व्यवसायी के समर्थकों ने पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा करते हुए कर्मचारियों और डॉक्टर के साथ अभद्रता कर दी। पुलिस के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ। पोस्टमार्टम के बाद 10ः30 व्यापारी के शव को एंबुलेंस द्वारा एटा के अलीगंज व्यापारी के पैतृक आवास भेज दिया गया।सर्विलांस टीम सहित पुलिस की 5 टीमें हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। जिसमें दो हत्यारे दिख रहे हैं, पुलिस हत्यारों को चिन्हित करने में लगी हुई है। एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया व्यापारी हत्याकांड में पुलिस की 5 टीमें लगी हुई है। पुलिस टीमें व्यापारिक दुश्मनी सहित विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द से जल्द हत्यारों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने के साथ घटना का खुलासा किया जाएगा। मंगलवार प्रातः पोस्टमार्टम होने में देरी होने पर मृत व्यवसाई के समर्थक आक्रोशित हो गए, हंगामा करते हुए पोस्टमार्टम कर्मचारी और डॉक्टरों के साथ अभद्रता कर डाली मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर शांत किया और पोस्टमार्टम के उपरांत 10ः30 बजे एंबुलेंस से व्यवसाई की शव को उनकी पैतृक कस्बा अलीगंज भेज दिया गया। व्यवसाई की हत्याकांड से आक्रोशित एटा जनपद के व्यवसायियों ने बाजारों को बंद रखा। वही अलीगंज में हजारों लोगों ने प्रदर्शन कर शीघ्र हत्यारों को गिरफ्तार कर हत्याकड के खुलासे की मांग की।