
कांग्रेस कमेटी जिला चेयरमेन ने चलाया कांग्रेस पार्टी सदस्यता अभियान – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के जिला चेयरमेन मोहम्मद शारिक एडवोकेट ने ईदगाह शाह जमाल पर कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया जिसमें सेकड़ो लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर जिला चेयरमेन मौहम्मद शारिक एडवोकेट ने कहा कांग्रेस पार्टी देश को मजबूत करने का काम कर रही है और संविधान में विश्वास रखती है और अगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार- आती है। तो महिलाओं को पार्टी में हिस्सेदारी छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी , सलाना तीन गैस सिलेन्डर मुफ्त, किसानों का पूरा कर्जा मार्फ,बिजली का बिल हाफ कोरोना काल का बकाया साफ,20 लाख को सरकारी रोजगार, कोई भी हो बीमार मुफ्त होगा दस लाख तक इलाज।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बशीरुद्दीन, मोहम्मद फुरकान,मीडिया प्रभारी आसिफ अली, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोहम्मद शमी , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता निजामुद्दीन हीरा कुरैशी, अदनान खान ,मोहम्मद शरीफ शबनम ,मोहम्मद कामरान,अनस,आमिर आदि मौजूद थे।