
एटा,
सराहनीय कार्य जनपद एटा। आज दिनांक 27.12.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री राजकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना जैथरा पुलिस द्वारा आज पुनः काली नदी के किनारे ग्राम लालपुर जहांगीराबाद की सीमा में शराब की भट्टी चलने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर थाना से पर्याप्त पुलिस बल साथ लेकर दबिश दी गई तो मौके से 120 लीटर कच्ची शराब प्लास्टिक की केनो में भरी हुई व 9000 लीटर कच्ची शराब बनाने की सामग्री लहन मौके से बरामद हुआ जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। बरामद कच्ची शराब को कब्जे पुलिस में लिया गया तथा शराब की भट्टी को तोड़ दिया गया है। चार अभियुक्तगण नाम पता अज्ञात नदी में कूदकर ग्राम गोकुलपुरा थाना कुरावली क्षेत्र में भाग गए जिनके विरुद्ध मुअसं 565/21 धारा 60/60(2) आबकारी अधिनियम व 272, 273 भादवि पंजीकृत कर गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।