
बिजली बिल घोटाले विरोध में लाल डिग्गी पर जुटेगी पंचायत – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – जिले में जमा बिजली बिल घोटाले के विरोध में लाल डिग्गी कार्यालय पर किसानों का धरना जारी है। धरना संयोजन समिति ने धरना स्थल पर निर्णय लिया कि आज 11 बजे से बिजली समस्याओं को लेकर पंचायत होगी। पंचायत में भाकियू, किसान और क्रांतिकारी किसान यूनियन के जिले भर के तमाम किसान नेता शामिल होंगे। किसान संगठनों ने ग्रामीण उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग की समस्या लेकर पंचायत में शामिल होने की अपील की। संयोजन समिति ने जानकारी दी कि किसान नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ मुख्य सचिव से मुलाकात करेगा। प्रतिनिधि मंडल घोटाले के दोषियों की जांच और दोबारा बिल वसूली के आदेश की वापसी की मांग रखेगा। दो दिन छुट्टियों के बावजूद किसान धरने पर डटे रहे। कड़कड़ाती सर्द रात में, किसान धरना स्थल पर ही मिलकर खाना बनाते हैं। धरने के कई दिन बाद भी जिले के किसी अधिकारी ने धरनास्थल पर किसान की सुध नहीं ली। अब घोटाले के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों ने आंदोलन तेज करने की रणनीति बनाना शूरू कर दिया है।