
अनियंत्रित ट्रक ने टिर्री व रिक्शा को मारी टक्कर, दो महिलाएं चोटिल – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – देहलीगेट क्षेत्र में देररात एक ट्रक कमानी टूटने के चलते अनियंत्रित हो गया। ट्रक ने दुकान के बाहर रखे कई बोर्डों को टक्कर मारते हुए तोड़ दिया। पिकेट के बाहर रखे बोर्ड को भी खींचते हुए ले गया। एक रिक्शे व टिर्री को भी टक्कर मारी। टिर्री में सवार दो महिलाएं चोटिल हो गईं। इससे इलाके में खलबली मच गई। पुलिस ने फूल चौराहे के पास ट्रक को रोककर कब्जे में ले लिया।देररात करीब साढ़े 11 बजे एक ट्रक नादा पुल से देहलीगेट की तरफ आ रहा था। ट्रक ने पहले खैर रोड पर सांवरिया लाज के बाहर एक टिर्री को टक्कर मारी, जिसमें दो महिलाएं बैठी थीं। महिलाओं के पैर में गंभीर चोट लगी है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद ट्रक कनवरीगंज होते हुए सब्जी मंडी चौराहे पर पहुंचा। यहां पिकेट के बाहर बोर्ड को तोड़ दिया। इसके बाद चार-पांच दुकानों के बाहर लगे बोर्डों को भी तोड़ डाले। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और फूल चौराहे के पास ट्रक को रोक लिया। देररात पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया था। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।