
हवाई उड़ान पर कल लखनऊ में लग सकती है मुहर – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – कल का दिन खास होने जा रहा है। कासिमपुर तापीय परियोजना की सौगात मिलेगी और अलीगढ़ से हवाई उड़ान पर अंतिम मुहर लगेगी। अलीगढ़ से हवाई उड़ान को लाइसेंस की प्रक्रिया के लिए जिले के दो प्रमुख अधिकारी डीजीसीए लखनऊ जाएंगे। धनीपुर एअरपोर्ट का शिलान्यास पीएम के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल है। इसलिए शिलान्यास से पहले उड़ान को लाइसेंस देने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।अलीगढ़ में काम सौ फीसदी पूरा हो चुका है। नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने भी जनवरी के पहले सप्ताह से उड़ान शुरू होने की बात कही थी।धनीपुर हवाई अड्डे से 22 व 25 सीटर प्लेन उड़ाने की तैयारी चल रही है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब केवल लाइसेंस की प्रक्रिया शेष बची है। शासन स्तर से इसकी शुरूआत हो चुकी है। लखनऊ डीजीसीए ने एकाउंटेबल मैनेजर व सेफ्टी मैनेजर को 27 दिसंबर 2021 को लाइसेंस की प्रक्रिया को पूरी कराने के लिए बुलाया है। एकाउंटेबल मैनेजर प्रदीप कुमार वर्मा सिटी मजिस्ट्रेट व सेफ्टी मैनेजर कुलदीप गुनावत (एसपी सिटी) को डीजीसीए लखनऊ ने बुलाया है। उड़ान को लेकर दोनों अधिकारियों की रिपोर्ट भी दाखिल होगी। लाइसेंस मिलने की उम्मीद तेज हो गई है। इसकी प्रक्रिया शासन से स्तर से चल रही है। जनवरी के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री के शिलान्यास कार्यक्रम में धनीपुर हवाई अड्डे का नाम शामिल है।धनीपुर हवाई अड्डे पर उड़ान संबंधित निर्माण कार्य पूरा हो चुुका है। रनवे से लेकर इलेक्ट्रानिक का काम दुरुस्त है। अब केवल लाइसेंस मिलने के बाद उड़ान शुरू होने की बारी है। प्रशासन की मानें तो पहली उड़ान अलीगढ़ से लखनऊ के लिए शुरू होगी। 22 या फिर 25 सीटर प्लेन उड़ेगा। किराया भी लाइसेंस मिलने के बाद तय होगा। स्टाफ की तैनाती, संचालन व अन्य तैयारियों को पूरा किया जा रहा है।