रामलला के श्रद्धालुओं से हो रही लूट! अयोध्या पुलिस की मदद से दर्शन से पहले सामान जमा कराने के नाम पर मनमानी वसूली

यूपी : रामलला के श्रद्धालुओं से हो रही लूट! अयोध्या पुलिस की मदद से दर्शन से पहले सामान जमा कराने के नाम पर मनमानी वसूली

रामलला का दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से लूट हो रही हैl अमावा मंदिर के पास बने चेक पोस्ट पर सुरक्षा के नाम पर श्रद्धालुओं के सामान जमा करा उनसे मनमानी रकम वसूली जा रही हैl मनमानी रकम न देकर सामान जमा न करने पर पुलिस श्रद्धालुओं से अभद्रता भी कर रही हैl

रामलला के दर्शन मार्ग पर सामान जमा करने के लिए 15 से ज्यादा निजी लाॅकर केंद्र चलाए जा रहे हैंl इनमें श्रद्धालुओं से प्रति सामान पांच रुपए लिए जा रहे हैं l आसपास डयूटी करने वाले सुरक्षाकर्मियों की सेवा कर लाॅकर केंद्र संचालक उनसे अपने यहां सामान जमा कराने का आग्रह करते हैं और पुलिस इसमें सहयोग भी कर रही है l इतना ही नहीं पुलिस के बताए स्थान पर सामान न जमा करने पर उनके साथ सुरक्षा के नाम पर अभद्रता की जा रही हैl पुलिस क्षेत्राधिकारी आरके चुतर्वेदी ने कहा कि यह मामला रेड जोन में आता है और उनसे इससे कोई मतलब नहीं हैl

अपने निजी लाकर में भक्तों का सामान जमा कराने के की होड़ में निजी लाकर केंद्र के संचालकों में पूरे दिन विवाद होता रहता है l पिछते तीन साल में आठ बार मारपीट हो चुकी है और चार से ज्यादा मुकदमे भी दर्ज हुए हैंl इससे दर्शन मार्ग का वातावरण भक्तिमय न होकर भक्तों को निराश कर रहा है l

रामलला के दर्शनार्थियों के लिए अमावा मंदिर में निशुल्क लाॅकर की सुविधा है। इसका उद्घाटन खुद तत्कालीन एसएसपी शैलेश पांडेय कर चुके हैं l इसके बावजूद पुलिस इस लाॅकर केंद्र में भक्तों का सामान न तो जमा करा रहे हैं और न ही उन्हें इस सुविधा की जानकारी दे रहे हैं l समस्या को लेकर भक्तों के साथ स्थानीय लोगों व संतों में भी नाराजगी देखी जा रही हैl

पांच अगस्त 2020 को भूमिपूजन व मंदिर निर्माण शुरु होने के बाद उसे देखने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है l15 से 20 हजार श्रद्धालु रोज अयोध्या पहुंच रहे हैंl इनमें से अधिकांश रामलला का दर्शन करना चाहते हैंl नगर में प्रवेश करने से लेकर रामलला की चौखट तक श्रद्धालुओं को सुरक्षा व चेकिंग के साथ वाहन खड़ा करने के लिए भटकना पड़ रहा हैl मंगलवार,शनिवार या अन्य पर्व पर भीड़ बढ़ने के कारण पुलिस नगर में वाहनों का प्रवेश रोक देती हैl

रामजन्मभूमि दर्शनमार्ग पर राम गुलेला मंदिर के सामने श्रद्धालु और आम जनमानस का निकलना भी कठिन हो चुका है।लॉकर संचालक और दुकानदारों ने सड़काें पर कब्जा कर रखा है।अनाधिकृत- अशिक्षित गाइड दुकानों पर कमीशन तय करके श्रद्धालुओं का शोषण करा रहे हैं। ये आसपास की दुकानों पर बैठ कर श्रद्धालुओं का शोषण जबरन करा रहे हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks