राकेश टिकैत ने कहा- फिर शुरू हो सकता है किसान आंदोलन, ओवैसी के सवाल पर कहा कि वे भाजपा से भी ज़्यादा खतरनाक

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार ने अभी सिर्फ तीनों कृषि कानून ही वापस लिए हैं। बाकी मांगे पूरी नहीं हुई है। अगर वादे पूरे नहीं किए गए तो आंदोलन दोबारा से हो सकता है। साथ ही उन्होंने एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी को लेकर कहा कि ये भाजपा से भी ज्यादा खतरनाक है।
शनिवार को जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अभी सिर्फ तीनों कृषि कानून वापस लिए हैं। उन्होंने एमएसपी पर कानून नहीं बनाया है। सरकार ने कमेटी बनाने की बात जरूर कही है लेकिन सरकार बहुत धीमी गति से काम कर रही है। अगर हमारे वादे पूरे नहीं किए गए तो जल्दी ही किसान दोबारा से आंदोलन कर सकते हैं।
इस दौरान उन्होंने हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को लेकर कहा कि लोगों को उनसे सावधान रहना चाहिए। वे भाजपा से भी ज्यादा खतरनाक हैं। साथ ही उन्होंने आगामी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि उत्तरप्रदेश का किसान उनको फायदा पहुंचाने वाले राजनीतिक दल को ही वोट करेगा।