जनविश्वास यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, यात्रा का भव्य स्वागत

जनविश्वास यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, यात्रा का भव्य स्वागत, अमित शाह, केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे कासगंज!
आज यहाँ सोरों गेट स्थित बारह पत्थर मैदान पर भारी भीड़ ने जनविश्वास यात्रा सहित केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भव्य स्वागत किया! इस अवसर पर बोलते हुए अमित शाह ने बुआ बबुआ पर निशाना साधा, उन्होंने नया नारा दिया इस बार भाजपा 300 के पार उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को याद किया, उन्होंने सपा, बसपा को जाति वादी परिवार वादी बताते हुए कहा कि इन्होंने प्रदेश का नहीं बल्कि अपना विकास किया, उन्होंने कहा कि इनके राज में लोग अपनी बच्चियों को स्कूल भेजने में डरते थे, आज गुंडे ढूँढे नहीं दिखाई देते उन्होंने कहा कि भीड़ बता रही है कि बाबूजी कल्याण सिंह आज भी जिन्दा है उन्होंने कहा कि जनविश्वास को जन समर्थन मिल रहा है, उन्होंने कहा कि जब वो उत्तर प्रदेश के प्रभारी थे तो शिकायत मिलती थी कि यूपी में सपा के गुंडे जीने नही देते अब गुंडे दिखाई हीं नहीं देते, ये सब योगी आदित्यनाथ जी की भाजपा सरकार का ही कमाल है!
उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार है तो राम मंदिर बन रहा है, 370 धारा हट गई, पहले आतंकी हमारे सैनिकों को मार कर चले जाते थे और दिल्ली के माथे पर जूं तक नहीं रैगती थी, आज हमारे सैनिक आतंकियों के घर में घुस कर मारते हैं!
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले भाजपा को सत्ता में आने से नहीं रोक सकते सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने कहा कि बाबूजी कल्याण सिंह ने राम जी की खातिर गद्दी छोड़ दी और विपक्ष के लोग उन्हें श्रृद्धांजलि तक देने नहीं गए, बदायूं की सांसद संघमित्रा मोर्य ने कहा कि प्रदेश में और ज्यादा विकास के लिए 2022 में भाजपा की सरकार बनानी है, इस रैली में अभूतपूर्व सुरक्षा प्रबंध किये गए एडीजी आगरा राजीव कृष्ण स्वयं पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के साथ समारोह स्थल पर मोजूद रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने रात दिन एक करके व्यवस्थाओं को अंजाम पर पहुचाया! कासगंज बरेली की ओर का सारा ट्रेफिक डायवर्ट किया गया! मंच पर केबिनेट मंत्री बी एल वर्मा, राज्य मंत्री संदीप कुमार, प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया, अश्विनी त्यागी प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी, यात्रा प्रमुख मानवेन्द्र प्रताप सिंह सहित स्थानीय संघठन से जुड़े पदाधिकारी और मीडिया प्रभारी के के सक्सेना मौजूद रहे!

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks