
राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम की अलवर में स्वर्गीय श्री ईशमधु तलवार जी की स्मृति में संस्थापक अध्यक्ष श्री अनिल सक्सेना की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित पत्रकार चर्चा के खास दृश्य।
अलवर में कार्यक्रम नके मुख्य अतिथिजयपुर से वरिष्ठ पत्रकार श्री जगदीश शर्मा जी, श्री विनोद भारद्वाज जी, श्री अशोक राही जी , और श्री पुरषोत्तम सैनी जी के साथ अलवर के श्री हरिशंकर गोयल जी , श्री हरप्रकाश मुंजाल जी ,आईएफडब्ल्यूजे के जिलाध्यक्ष श्री हेमन्त जेमिनी , श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष श्री चंद्रशेखर जी , राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के जिलाध्यक्ष श्री बीरू कुमार, वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम सिंह जादौन, कुलविंदर सिंह, शक्ति सिंह , रजनी चौधरी सहित ज़िले के 127 पत्रकार और साहित्यकार, लेखक और प्रबद्ध जन और स्वर्गीय श्री तलवार जी के बड़े भाई श्री भरत तलवार जी और उनके मित्र टोनी जी मौजूद रहे#