चरथावल थाना क्षेत्र निवासी लापता युवक की हत्या के आरोपी को पुलिस ने 48 घंटे की रिमांड पर लेकर की गहनता से पूछताछ
हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक युवक के कपड़े,मृतक का आधार,चाकू व घटना में प्रयुक्त बाइक की बरामद
सीओ सदर व थाना प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में एसएसआई विष्णु गौतम,कूटेसरा पुलिस चौकी इंचार्ज ओमेंद्र सिंह,दधेड़ू चौकी इंचार्ज संजय तोमर ने हत्यारोपी से की पूछताछमुजफ्फरनगर

चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम दधेड़ू निवासी लापता युवक की हत्या के आरोपी राजवीर को पुलिस ने 48 घण्टे के रिमांड पर लेकर हत्या में प्रयुक्त बाईक,मृतक के कपड़े,मृतक का आधार कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया।बाद में उसे जेल वापस भेज दिया गया।दरअसल मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव दधेडू निवासी अजय 13 नवम्बर से लापता था।लापता युवक के भाई विक्रांत ने एक महिला से प्रेम प्रसंग के चलते अजय के अपहरण किये जाने का आरोप लगाते हुए महिला सहित तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था।महिला की निशानदेही पर ही पुलिस ने 4 दिसम्बर को अजय का शव बरामद करते हुए आरोपित महिला को जेल भेज दिया था आरोपी राजवीर पुत्र चतरसेन पुलिस को चकमा देकर 12 दिसंबर को न्यायालय में पेश होकर जेल चला गया एएसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के निर्देशन में चरथावल प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में एसएसआई विष्णु गौतम,कूटेसरा पुलिस चौकी इंचार्ज ओमेंद्र सिंह,दधेड़ू चौकी इंचार्ज संजय तोमर ने हत्यारोपी राजवीर को 48 घंटे की रिमांड पर लिया।एएसपी कृष्ण कुमार विश्नोई,चरथावल प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार,एसएसआई विष्णु गौतम,कूटेसरा पुलिस चौकी इंचार्ज ओमेंद्र सिंह ने हत्यारोपी से पूछताछ की पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर घटनास्थल के पास काली नदी के किनारे से मृतक अजय के कपड़े,मृतक अजय का आधार व घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। वही हत्यारोपी के घर से पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई बाइक को भी बरामद कर लिया बाद में उसे जेल वापस भेज दिया गया।