निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने हेतु संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

एटा – अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन आगरा द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत आयोजित की गई समीक्षा बैठक, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने हेतु संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश आज दिनांक 26.12.2021 को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा श्री राजीव कृष्ण द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ श्री दीपक कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के साथ जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में गोष्ठी कर आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा महोदय ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक मतदान स्थल का भौतिक सत्यापन कर मैपिंग आदि कर लें, यदि कहीं कोई समस्या आती है तो समय रहते उसका निस्तारण कर लिया जाए। समस्त भूमि विवाद, आपसी रंजिश व अन्य छोटी से छोटी घटनाओं पर त्वरित संज्ञान लेकर प्रभावी कार्यवाही करें ताकि चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार की कोई बड़ी घटना न होने पाए। अभी तक जिन शस्त्र धारकों के शस्त्र जमा नहीं हुए हैं विशेष अभियान चलाकर सभी शस्त्र धारकों के शस्त्र नियमानुसार समय से जमा करा लिए जाएं। विधानसभा चुनावों में गड़बड़ी कर सकने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गुंडा, गैंगस्टर एवं प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। अवैध शराब/अवैध शस्त्रों के विरुद्ध अभियान चलाकर वृहद स्तर पर कार्यवाही करें, चुनाव के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न होने पाए इसलिए सभी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सूचनाओं को तत्काल अटेंड करे, चुनाव में अराजकता फैलाने वालों पर नजर रखें तथा सूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय करें जिससे आगामी चुनाव सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। गोष्ठी में दौरान निर्देशित किया गया कि खनन माफियाओं के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करें और जितने भी गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी कराई जाए। इसके साथ ही सभी थाना प्रभारियों को चुनाव के दौरान आने वाले सुरक्षा बल के रुकने हेतु चिन्हित स्थानों व मतदान स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने व व्यवस्थाओं का मानक के अनुरूप प्रबंध करने और फोर्स के डिप्लॉयमेंट के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी बताया की पोलिंग बूथ पर महिला आरक्षियों की भी ड्यूटी लगाए। मीटिंग में महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा करते हुए एन0बी0डब्ल्यू0 के तामिला कराने व पॉक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व के मुकदमों व घटनाओं के आधार पर निरोधात्मक (गुंडा) आदि कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण तथा थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks