
महापौर ने महिलाओं को सर्टीफिकेट देकर किया सम्मानित – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – मिशन शक्ति फेस तीन “निर्भया एक पहल” के तहत 17 दिन में एक हजार महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया गया है। शनिवार को इस कार्यक्रम का समापन हो गया। मुख्य अतिथि महापौर मोहम्मद फुरकान ने महिलाओं को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया। महापौर ने कहा कि मुद्रा लोन से महिलाएं स्वयं का उद्योग शुरू करके सशक्त बन सकती हैं। यूपीकार्न की ओर से उद्योग विभाग के सहयोग से आठ दिसंबर से प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। इनमें जिला स्तर पर शाजिया सिद्दीकी ने को-आर्डिनेट किया। अलग-अलग जगहों पर शिविर लगाकर महिलाओं को प्रशिक्षित करते जागरूक किया। इसी क्रम में शनिवार को नगला मल्लाह में आयोजित हुई कार्यशाला में 125 महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन हो गया। इसमें अब तक कुल एक हजार महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है। मुख्य अतिथि महापौर मोहम्मद फुरकान ने कहा कि देश की आधी आबादी महिलाएं हैं। इसलिए वह स्वयं की ताकत पहचानें। महापौर ने बताया कि किस प्रकार से महिलाएं बिजनेस करके अपने परिवार को मजबूत कर सकती हैं। विशिष्ट अतिथि उद्यमी लताफत रजा ने महिलाओं को उद्योग के नए सुझाव दिए और शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त सीआरपीएफ कमांडर इमरान खान, सेवानिवृत्त सदस्य स्थायी लोक अदालत डा. मीना बंसल, जेएन मेडिकल कालेज से क्लीनिकल मनोवैज्ञानिक डा. फिरदौस जहां, वात्सल्य संस्था से आलोक, प्रोजेक्ट आफिसर आशीष, सतेंद्र सिंह, डीएलएसए से सावित्री देवी, जीके एजुकेशन डायरेक्टर किरण शर्मा उपस्थित रहीं। मिशन शक्ति ट्रेनर आरती ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही महिलाओं को उद्यम सखी हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया और नए उद्योग शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया।