
गैस के लिए बिछाई जाएगी पाइप लाइन – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – शहर के चारों ओर जल्द ही गैस पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। ये कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) व पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की होंगी। इसके लिए टेंडर पास हो गए हैं। बुलंदशहर जिले के डिबाई से शहर के क्वार्सी तक इस पाइप लाइन डालने पर लगभग 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बुलंदशहर से यह लाइन अलीगढ़ से हाथरस तक 125 किमी तक लंबा जायेगी। इसमें करीब 47 सीएनजी पंप और लगभग डेढ़ लाख घरों को पीएनजी कनेक्शन मिलेंगे। रामघाट रोड कल्याण मार्ग स्थित ताला नगरी औद्योगिक क्षेत्र, छेरत स्थित औद्योगिक क्षेत्र व आइटीआइ रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों को भी सीएनजी सप्लाई दी जाएगी। पूरे प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी इंडियन आयल- अडानी ग्रुप को दी गई है। पाइप लाइन बिछाने का काम मार्च में शुरू हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर कुल 1000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। गैस पाइप लाइन को बिछाने का काम बुलंदशहर के शिवाली से डिबाई तक पूरा हो चुका है। डिबाई से अलीगढ़ में पाइप लाइन के लिए टेंडर हो चुके हैं। एनएच से एनओसी ले ली गई है। पीडब्ल्यूडी में अनुमति के लिए आवेदन किया गया है। पाइप लाइन डिबाई से अनूपशहर रोड, छतारी से जवां सिकंदरपुर, महेशपुर, हमदर्द नगर, जमालपुर, धौर्रा, इकरा कालोनी, कमिश्नरी होते हुए क्वार्सी चौराहा तक डाली जानी है। अभी क्वार्सी चौराहा तक टेंडर हुए हैं। इसके बाद क्वार्सी से आगे की लाइन के लिए टेंडर बाद में होंगे। क्वार्सी से एक लाइन ताला नगरी होते हुए अतरौली के लिए बिछाई जाएगी। मुख्य लाइन एटा चुंगी रोड होते हुए स्वर्ण जयंती नगर, कुलदीप बिहार, संजय गांधी कालोनी से जीटी रोड होते हुए गांधी पार्क थाने तक बिछाई जाएगी। यहां से जीटी रोड के किनारे भदेसी माफी होते हुए बाईपास पार कर सासनी-हाथरस तक पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा भदेसी माफी से ही मुख्य लाइन मथुरा रोड बाईपास की ओर डाली जाएगी, जो शाहपुर कुतुब, शाहजमाल, देहलीगेट, बन्नादेवी-सारसौल से फलमंडी होते हुए महरावल तक बिछाई जाएगी। सारसौल चौराहे से एक लाइन जीवन ज्योति हास्पिटल से मदन विहार, बरौला, फिरदौस नगर, अलीगढ़ किला रोड से होते हुए महेशपुरा तक बिछाई जाएगी। पुराने शहर में भी यह लाइन डाली जाएगी।