कासगंज के बारह पत्थर मैदान में श्री अमित शाह, मा० गृह मन्त्री भारत सरकार का जनसभा किये जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था एवं संभावित भीड़-भाड़ के दृष्टिगत कल दिनांक 26.12.2021 को निम्नानुसार रूट डायवर्जन किया जा रहा है:

1- बरेली व बदायूँ के तरफ से आने वाले यातायात / वाहन, जो कासगंज से वाहर अन्य जनपदों को जाते है. वह कासगंज वाईपास होकर जाने गन्तव्य को जायेंगे।
2- बरेली व बदायूँ के तरफ से आने वाले यातायात / वाहन, जो कासगंज शहर में प्रवेश करेगा वह वाईपास हजारा नहर पुल से होकर शहर में प्रवेश करेगा।
3- रोडवेज बस स्टैण्ड या शहर में अन्य स्थानों से आने वाला यातायात / वाहन, जो कासगंज से बरेली, अलीगढ़ अथवा एटा की ओर जायेगा वह बिलराम गेट चौराहे से होकर छर्रा रोड होकर विलराम नहर पुल से होकर छर्रा रोड पर जायेगा।
4- अलीगढ़ से आने वाला यातायात / वाहन, हजारा नहर पुल से बाईपास होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगा।
5-एटा एवं सिकन्दराराऊ की तरफ से आने वाले यातायात / वाहन, जिसे कासगंज के अतिरिक्त बरेली, बदायूँ व अलीगढ़ की ओर जाना है वह नदरई से वाईपास होकर गन्तव्य को जायेगा।