
पिस्टल दिखाकर कार सवारों ने टीचर से लूटे 95 हजार – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना लोधा क्षेत्र के गांव दुनाई निवासी अवधेश कुमार शर्मा एक वर्ष से जलालपुर के संकल्प एंक्लेव कॉलोनी में रहते हैं और रोजाना खैर के खुशीराम महाविद्यालय में पढाने जाते हैं।शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे वह खैर जाने के लिए नादा पुल पर वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी कार सवार तीन लोगों ने खैर तक लिफ्ट देकर कार में बैठा लिया और लोधा में टीचर की कनपटी पर पिस्टल सटा दी और कार को ल्होसरा स्थित कोल्ड वाले रास्ते पर ले जाकर 95 हजार रुपये लेकर धमकी देते हुए कार से उतार कर फरार हो गये। पीड़ित ने तुरंत कंट्रॉल रुम पर लूट की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित ने अज्ञात कार लुटेरों के खिलाफ तहरीर दे दी है। थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। 2 दिन पूर्व भी कार सवार बदमाश गोंडा क्षेत्र के एक युवक से ₹50000 लूट कर भागने का मामला सामने आया है मामले की जांच की जा रही है।