पटियाली विधानसभा 102 से बसपा प्रत्याशी नीरज किशोर मिश्रा ने दर्जन भर गांवों में किया जनसंपर्क
विधानसभा 102 पटियाली में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रो०नीरज किशोर मिश्रा ने ग्राम कुचरानी, गंगसारा तथा पटियाली नगर में जनसभाएं की।

जनसभाओं में अपार जनसमूह ने उनके हौसले को बढ़ाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में जिताने का संकल्प लिया
पटियाली में मुस्लिम समाज के लोगों ने फूल मालाओं से प्रो०मिश्रा का जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान प्रो०मिश्रा ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की देन है जो आज मैं आपके बीच आपका प्रतिनिधित्व करने के लिए खड़ा हूँ।
उन्होंने कहा कि आपके इस प्यार और अपनेपन का ऋण चुकाने के लिए मेरा जीवन भी कम पड़ जायेगा।
पिछले कई वर्षों से आपके ऊपर हो रहे अत्याचार और शोषण के खिलाफ आप लोगों के सम्मान और अधिकारों दिलाने
के लिए ही मैं इस बार मैदान में उतरा हूँ। आपके भरोसे की मुझे पूरी कद्र है।
और उन्होंने मुस्लिम समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब जब सपा और भाजपा सत्ता में आईं हैं साम्प्रदायिक ताकतें मजबूत हुई हैं।
इन पार्टियों ने हिन्दू मुस्लिम भाईचारे में खाई पैदा करके अपनी राजनीति चमकाई है।
मैंने और मेरे परिवार ने हमेशा समाज को जोड़ने की राजनीति की है।
इन दोनों पार्टियों ने जनता को सिर्फ उनके मूल मुद्दों से भटकाने का काम किया है।
बहिन कु०मायावती ने हमेशा समाज के हर वर्ग को समान अधिकार व सम्मान दिया और विकासवादी कार्यों से चार बार प्रदेश का मुख्यमंत्री पद संभाला है।
उन्होंने लोगों से बसपा के नेतृत्व में अगली सरकार बनाने की जनता से अपील की।
इस अवसर पर ग्रीश चन्द्र प्रधान भुजपुरा, हाजी शाबिर कुरैशी, दिनेश तिवारी, बलवीर सिंह, फूल मियां अता, अंकित तिवारी, नौशे कुरैशी, जहरुद्दीन मंसूरी, ज्ञान सिंह, मुईश कुरैशी, इलियास कुरैशी, यूसुफ कुरैशी, राशिद मंसूरी, वेदराम जाटव, सैफ, फैजान, नदीम, लकी, इकबाल, कासिफ, शान, फरमान कुरैशी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।