
एटा ~ डीआईजी रेंज अलीगढ़ द्वारा जिले के राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों के साथ आगामी विधानसभा चुनावों के संबंध में मीटिंग कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। आज दिनांक 24.12.2021 पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ रेंज अलीगढ़ श्री दीपक कुमार द्वारा पुलिस लाइन एटा स्थित सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों/ थानाध्यक्षों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव -2022 के संबंध में गोष्ठी आयोजित की गई। साथ ही चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अवैध शस्त्रों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी बरामदगी, शस्त्रों को जमा कराए जाने, अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही, आगामी चुनाव हेतु बाहर से आने वाले पुलिस फोर्स/पैरामिलिट्री फोर्स के ठहरने की व्यवस्था, बूथों के सत्यापन करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ महोदय द्वारा जनपद के ऐसे थानाक्षेत्र जो गैर जनपद के सीमावर्ती थाने हैं, उनके कार्यक्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर शत-प्रतिशत कार्यवाही किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। इसके साथ ही ऐसे अराजक तत्व जो चुनाव में शांति व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभी से निरोधात्मक कार्यवाही हेतु प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्रीमती स्नेहलता, समस्त क्षेत्राधिकारी गण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष व विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रभारी मौजूद रहे।