
कॉविड टीके ने पकड़ी रफ्तार 30 प्रतिशत आबादी के दोनों डोज पूरे – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण ही सबसे कारगर हथियार है। यह बात शायद लोगों की समझ में आने लगी है। आंकड़ों के अनुसार जिले की 30 प्रतिशत आबादी (11.95 लाख) को कोविड टीके की दोनों डोज लग चुकी है। यदि लक्ष्य के अनुसार 18 वर्ष आयु से अधिक की बात करें तो यह आंकड़ा 44 प्रतिशत पहुंच गया है। वहीं, 22.74 लाख लोग पहला टीका लगवा चुका हैं। लक्ष्य के अनुसार करीब 27 लाख लोगों को दोनों टीके लगाए जाने हैं। आज भी करीब 325 टीमें सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, सार्वजनिक स्थलों व डोर-टू-डोर टीकाकरण करेंगी। जिले में 16 जनवरी से शुरू हुए अभियान के अंतर्गत अब तक करीब 34.66 लाख टीके लगाए जा चुके हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमके माथुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के हाल ही चार मामले सामने आ चुके हैं। दूसरे राज्यों में लगातार मरीज निकल रहे हैं। अलीगढ़ से सटे दिल्ली व गाजियाबाद जनपद में भी संक्रमित मरीज निकले हैं। इससे यहां संक्रमण का खतरा बढ़ा हुआ है। कोविड प्रोटोकाल के साथ टीकाकरण भी बहुत जरूरी है। जिन लोगों ने अभी तक एक भी टीका नहीं लगवाया है, वे आज टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर खुद को प्रतिरक्षण करा लें। इससे शरीर में वायरस के खिलाफ एंटीबाडी तैयार होगी। इससे आप खुद ही सुरक्षित नहीं रहेंगे, परिवार के अन्य लोग भी सुरक्षित होंगे। आज मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, मोहनलाल गौतम महिला चिकित्सालय, सभी अर्बन पीएचसी, ग्रामीण क्षेत्र में सभी सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर पर टीकाकरण शिविर लगाए जाएंगे। इसके अलावा मोबाइल टीमें घर-घर जाकर टीके लगाएंगी।