गुरुवार को 11040 लोगों को लगा कोरोना का टीका –
-कोविड-19 के अनुरूप व्यवहारों का पालन जरूरी –
एटा,

कोरोना कि रोकथाम के चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत जनपद में गुरुवार को 253 टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। इन केंद्रों पर शाम पांच बजे तक 11040 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शीघ्र सभी लोगों को टीका की दोनों डोज दी जा सकें इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिन स्थानों पर टीका की दूसरी डोज के छूटे हुए अधिक लोग हैं उन स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहे हैं। जनपद में गुरुवार को कुल 253 टीकाकरण केंद्र बनाए गए। इन केंद्रों पर कुल 11040 लोगों को कोरोना का टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया। सीएमओ ने बताया कि टीकाकरण के लिए जिले के पास पर्याप्त मात्रा में टीका की डोज उपलब्ध है। गुरुवार को जनपद के पास कुल 88920 कोवीशील्ड व 35760 कोवैक्सीन डोज जिले में मौजूद थी।
जिले में अब तक करीब 11.03 लाख लोगों को कोरोना टीका की पहली डोज व 5.77 लाख लोगों को टीका की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। जिले में टीकाकरण अभियान शुरू होने से अब तक करीब 16.80 लाख टीका की डोज लगाई जा चुकी हैं। टीकाकरण अभियान में महिलाएं, पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर हिस्सा ले रही हैं। करीब 8.84 लाख डोज पुरुषों को व करीब 8.01 लाख डोज महिलाओं को लगाई गई है।
सीएमओ ने कहा कि कोरोना पर लगाम लगाने का एक मात्र साधन कोविड टीकाकरण ही है। संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए यह और भी आवश्यक है कि सभी को टीके की दोनों डोज लगे, जिससे लोग कोरोना से बच सकेंगे। अतः लोगों को शीघ्र अपना टीकाकरण करा लेना चाहिए। इसके साथ ही सामाजिक दूरी का पालन, मास्क का प्रयोग व कोरोना के अनुरूप व्यवहारों का पालन करना बेहद आवश्यक है।