टाटा मोटर्स ने इसरो (ISRO) के सहयोग से भारत की पहली हाइड्रोजन ईंधन आधारित बस बनाई है।

जीरो प्रदूषण (इमीशन) देने वाली बस शहरों की यातयात व्यवस्था के लिये एक वरदान से कम नहीं है।
यह बस हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैसों के मिलन से बिजली बनाती है, जिससे इसकी मोटर संचालित होती है। भारत में यह अपनी तरह की पहली प्रदूषण रहित बस है
प्रदूषण के इस युग में इस बस का स्वागत है…