
पंचायतों में अभी नियुक्त नहीं हो सके पंचायत सहायक – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – शासन स्तर से भले ही पंचायत सहायकों को लेकर सख्त हिदायत दी गई हो, लेकिन गाम पंचायत स्तर पर अब भी इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जिले में अब भी करीब 60 पंचायत ऐसी रह गई हैं, जिनमें पंचायत सहायक तैनात नहीं हो सके हैं। अब जिला स्तर से ऐसे पंचायतों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी गई है। डीएम सेल्वा कुमारी जे की ओर से संबंधित पंचायतों के प्रधान व सचिवों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। जवाब न आने पर और भी कड़ी कार्रवाई होगी। ग्राम पंचायत सचिवों का बोझ कम करने के लिए शासन स्तर से पंचायत सहायक की भर्ती करने के निर्देश दिए गए थे। शासन के आदेश के अनुसार सितंबर में ही जिले की सभी 867 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक की भर्ती की जानी थी। ये भर्ती मेरिट के आधार पर की जानी थी, लेकिन शिकायतों के चलते ये भर्ती समय से पूर्ण नहीं हो सकी। शिकायतों के निस्तारण के बाद किसी तरह अधिकांश पंचायतों में भर्ती हो चुकी हैं, लेकिन अब भी करीब 60 पंचायतें हैं, जिनमें भर्ती पूरी होनी बाकी है। इसके लेकर जिला पंचायती राज अधिकारी धनंजय जायसवाल की ओर से ब्लाकों में कई बार पत्र लिखे जा चुके हैं, लेकिन अब तक भर्ती पूरी नहीं हो सकी है। अब शासन स्तर से भी इसको लेकर डीपीआरओ से जवाब तलब किया गया है। वहीं, डीएम-सीडीओ को भी जल्द भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में डीएम ने ऐसे पंचायतों के खिलाफ नोटिस जारी करने शुरू कर दिए हैं। डीपीआरओ धनंजय जायसवाल ने बताया कि अब डीएम सेल्वा कुमारी जे की ओर से संबंधित पंचायतों के प्रधान व सचिवों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। जवाब न आने पर और भी कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि अगर पंचायत सहायकों की भर्ती में प्रधान लापरवाही करते हैं तो फिर उनकी प्रधानी भी जा सकती हैं। इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। यह शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का काम है।